मुझे याद है जब मैं शो पे आया था तो मुझे काफी surprises मिले, और कुछ ऐसे लोगों से ऋचा ने मिलाया जिनको मैं बहुत सालों से मिला नहीं था, और मुझे काफी अच्छा लगा उनसे मिलकर, and it was very surprising for me… a very pleasant surprise… and it was very emotional moment also. And its lovely to be on the show.
जिंदगी लाइव बहुत ही कमाल का एक्सप्रियेंस था मेरे लिए… talking to richa was lovely and I think she makes one of the best anchor ever, उनकी स्माईल ही बहुत अच्छी है मेरे ख्याल से वो इतने प्यार से कुछ भी पूछती हैं तो मन करता है जवाब देने का, दिल खोलने का मन करता है, I think मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ… और ये एक ऐसा शो है जहां पर एक साथ इतने सारे कनेक्शन पता चलते है, दिलों की बात होती है, इतने सारे लोग हैं जिनसे आप रुबरु हो जाते हैं, मेरा तो experience बहुत कमाल का रहा… बहुत यादगार रहा.
ये कोशिश ऋचा की हमारे अंदर छुपे इंसान को हमारे अंदर छुपी इंसानियत को, हमारे अंदर छुपी हुई मोहब्बत को, हमारे अंदर की emotions को दुनिया के सामने लाया जाए, इस कोशिश के लिए हम आभारी हैं ऋचा के…
जिंदगी लाइव शो आपको behind the scene ले जाता है, एक व्यक्ति के mind में ले जाता है, दिल में ले जाता है, व्यक्ति के वातावरण में ले जाता है, आपको छुता है, फिर आप उसको अपना लेते हैं, उससे बहुत कुछ सीखते भी हैं, उसके साथ हंसते भी हैं, उसके साथ रोते भी हैं.
हम ऋचा के पास गए थे जिंदगी लाइव में और ऋचा को बहुत ज्यादा परेशान किया था, मेरे ख्याल से ये पहला एपिसोड होगा जिसमें बहुत ज्यादा हंसी सुनाई दी थी, मुझे ऋचा से मिलने से पहले यह पता था की बड़ी सीधी लड़की होगी, कम बोलती होगी, हम वहां पर गए उनको परेशान किया और बहुत ज्यादा मजा आया, specially मैं ये बताना चाह रहा हूं की ऋचा दिल की जितनी अच्छी हैं, और उसका जब मैने मुर्गा बनाया तो मुझे मजा आ गया, और एक चीज और बताना चाहूंगा की हमेशा जरुरी नहीं है की आंसुओं की बात करें , और जरा सी मुस्कुराहट आ जाती है ना किसी के चेहरे पर तो ये ऋचा से कभी वक्त मिले तो पूछिएगा…
शायद ही Indian television पे इतना well research show है, मैं काफी सारे motivational lecture देता हूं, बहुत जगह जाकर इंडिया में लोगों से बात करता हूं, लेकिन इस शो की रिकार्डिंग मैंनें अपने कंप्यूटर में रखी हुई है, और जब भी audience बैठी होती है तो मेरे आने से पहलन हम उनको इंगेज करने के लिए हम जिंदगी लाइव का वहीं शो बार बार दिखाते हैं, I don’t know, I am really thankful की अगर मैं चाहके खुद से भी अपना एक शो produce कर बनाता तो इतना अच्छा नहीं बना सकता था, so big congratulations to the team Richa.
Hi, richa and all zindagi live, आपने जो मेरे लिए किया उसके लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता था की जो लोग मेरे इतने करीब हैं वो मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्या पसंद करते हैं, और मेरी किन चीजों को उन्होनें याद रखा है. जिंदगी लाइव में इनकी बातें सुनकर और आपके शो में आकर मैं इन लोगों से ज्यादा प्यार और मोहब्बत करने लगा हूं, मुझे कभी नहीं लगा की आप मेरे मां बाप को convince कर पाएंगे शो पर आने के लिए, लेकिन आपने ऐसा किया और उन्हें शो पर देखकर मुझे जैसा लगा वो मैं कभी नहीं भूल सकता
Richa Anirudh in my opinion is by far the best talk show host India has ever seen. The beauty of her show ZL is that she connects with every subject in the most realistic way without judging the subject or the participants. Richa is grace and elegance personified which reflects in her shows as well. I believe this is just a beginning. All the best.
“I have often believed that to be a good creative professional, you need to be a good person too. And I think one person who truly personifies that is Richa Anirudh. Richa brings all her goodness onto her professional life too — she is a brilliant host and great interviewer. Richa is candidly empathetic with her subjects and draws them out in eloquent ways because they might have met her for the first time but they trust her disarming sincerity and simplicity. Richa and her show fill a gap on Indian news television and she brings a sense of poise and grace in the clutter and noise of
“breaking news”.
Leave a Reply